Love Shayari in Hindi for Girlfriend is the best way to express your feelings and the same goes for Love Shayari in Hindi for Boyfriend. Also, These are the precious moments that you shall memorize all life. It also helps to strengthen your love relationship. Therefore, it feels like Shayari was born to feel and define love. Hence, here you shall find the best 30 shayari one can use to express his/her feeling to the special one. Lets break it up in 15 for each.
Love Shayari in Hindi for Girlfriend:
The shayari which will change your moments are as follows.
Love Shayari in Hindi for Girlfriend 1:
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उनसे कह नही पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यूँ नही समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना जरूरी है. (Love Shayari in Hindi for Boyfriend)
Shayari 2:
नज़र मुझसे मिलाती हो तो तुम शरमा-सी जाती हो,
इसी को प्यार कहते हैं, इसी को प्यार कहते हैं,
जबाँ ख़ामोश है लेकिन निग़ाहें बात करती हैं, अदाएँ लाख भी रोको अदाएँ बात करती हैं,
नज़र नीची किए दाँतों में दुपट्टे को दबाती हो,
इसी को प्यार कहते हैं, इसी को प्यार कहते हैं.
Love Shayari in Hindi for Girlfriend 3:
उनकी मोहब्बत का अभी निशान बाकी हैं,
नाम लब पर हैं मगर जान अभी बाकी हैं,
क्या हुआ अगर देख कर मूंह फेर लेते हैं वो..
तसल्ली हैं कि अभी तक शक्ल कि पहचान बाकी हैं!
Shayari 4:
चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा,
लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा,
मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए,
क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा। (Love Shayari in Hindi for Boyfriend)
Shayari 5:
गम में हसने वालो को रुलाया नहीं जाता,
लहरों को पानी से मिलाय नहीं जाता,
होने वाले खुद ही अपने हो जाते हैं,
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता.
Love Shayari in Hindi for Girlfriend 6:
चाहत वो नहीं जो जान देती है,
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है,
ऐ दोस्त चाहत तो वो है,
जो पानी में गिरा आंसू पहचान लेती हैं.
Shayari 7:
अधूरे मिलन की आस हैं जिंदगी,
सुख-दुःख का एहसास हैं जिंदगी,
फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो,
आप के बिना बड़ी उदास हैं जिंदगी (Love Shayari in Hindi for Boyfriend)
Love Shayari in Hindi for Girlfriend 8:
दिल की हसरत जुवां पर आने लगी,
तूने देखो तो जिंदगी मुस्कुराने लगी,
ये इश्क की इम्तेहा थी या थी दीवानगी मेरी,
हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी।
Love Shayari in Hindi for Girlfriend 9:
तुम आओ या न आओ मेरी जिंदगी में,
लेकिन मेरा प्यार तुम्हारे
लिया हमेशा था, हमेशा है,
और हमेशा ही रहेगा।
Shayari 10:
दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने;
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने;
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का;
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने (Love Shayari in Hindi for Boyfriend)
Love Shayari in Hindi for Girlfriend 11:
तू चाँद मे सितारा होता आसमान के एक आशियाना में
एक आशियाना हमारा होता लोग तुम्हे दूर से देखते
नज़दीक से देखने का हक़ बस हमारा होता
Love Shayari in Hindi for Girlfriend 12:
क्यो ना गुरूर करू मै अपने आप पे,
मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हजारो थे!
Shayari 13:
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो, जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता आप कल भी हमारी थी और आज बी हमारी हो (Love Shayari in Hindi for Boyfriend)
Shayari 14
तुम हसीन हो, गुलाब जैसी हो, बहुत नाज़ुक हो ख़्वाब जैसी हो,
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे, सर से पाँव तक शराब जैसी हो।
Love Shayari in Hindi for Girlfriend 15
ज़िन्दगी मिलती हैं एक बार मौत आती हैं एक बार दोस्ती होती हैं एक बार प्यार होता हैं एक बार
दिल टूटता हैं एक बार जब सब कुछ होता हैं एक बार तो फिर आपकी याद क्यों आती हैं बार बार!
Love Shayari in Hindi for Boyfriend:
The shayari which will help you create memories are as follows.
Love Shayari in Hindi for Boyfriend 16:
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी…
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे।
Shayari 17:
किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाये,
काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाये,
तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाये,
काश तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये। (Love Shayari in Hindi for Girlfriend)
Love Shayari in Hindi for Boyfriend 18:
भंवर से निकलकर किनारा मिला है,
जीने को फिर से एक सहारा मिला है,
बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी,
उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है।
Shayari 19:
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे,
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझे।
Shayari 20:
ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता, बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, है जो पास उसे संभाल के रखना, खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता… (Love Shayari in Hindi for Girlfriend)
Love Shayari in Hindi for Boyfriend 21:
जब खामोश आँखो से बात होती है ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं पता नही कब दिन और कब रात होती है
Shayari 22:
दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं, प्यार अगर ज़िंदगी है तो इसमें कसमें क्यों हैं, हमें बताता क्यों नहीं ये राज़ कोई, दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों है
Love Shayari in Hindi for Boyfriend 23:
मरब से आपकी खुशीयां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे, चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है. (Love Shayari in Hindi for Girlfriend)
Love Shayari in Hindi for Boyfriend 24:
हर दर्द की दवा हो तुम, आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम, तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी, क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम
Shayari 25:
रंजिश ही सही दिल को दुखाने के लिए आ, आ फिर से मुझे छोड़ जाने के लिए आ, कुछ तो मेरे इश्क़ का रहने दे भरम, तू भी तो कभी मुझे मनाने के लिए आ।
Love Shayari in Hindi for Boyfriend 26:
हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क जन्नत की सैर करा देता है इश्क दिल के मरीज हो तो कर लो महोब्बत हर दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क
Love Shayari in Hindi for Boyfriend 27:
तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है, तेरे बिना दिल को चेन किसको आता है! तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन, तेरा बिना यह संसार आवारा नज़र आता है (Love Shayari in Hindi for Girlfriend)
Shayari 28:
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं, उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो, आज बस तुमकहो और कहते ही जाओ, हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो.
Shayari 29:
मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है, और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हुमारा ये पेघाम हैं, “वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो, वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो
Love Shayari in Hindi for Boyfriend 30:
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर.. कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं मुझे इतना न पिला इश्क-ए-जाम की, मैं इश्क़ के जहर का आदी हो जाऊं (Love Shayari in Hindi for Girlfriend)
Recommended:
Live, Laugh, Love 🙂