Insurance in Hindi or / या इन्शुरन्स का हिंदी में अर्थ जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़े। इस लेख से अप्पको इस विषय पर पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। इस कारन अप्प अपने भविष्य का बेहतर ख्याल रख पाएंगे। तो आइये जानते है इन्शुरन्स के बारे में।
Insurance in Hindi :
Now Insurance in Hindi याने इन्शुरन्स का हिंदी में अर्थ होता है बिमा।
इन्शुरन्स या बिमा भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओ से बचने का एक उत्तम साधन होता है। बिमा करके आप आगे आने वाली कोई भी संभावित स्तिथि, जिससे आपका आर्थिक नुक्सान हो, टाल सकते है। यह बोहोत ही जरूरी है।
बिमा का काम जोखिम से बचाना होता है। अगर आप ने बिमा करवाया है और आप को कोई नुकसान हो गया तो उस नुकसान की भरपाई बिमा कंपनी करती है। (know more about Meaning of Insurance in Hindi)
Therefore, this is a very important aspect of life. Therefore, Everyone must have insurance to safeguard future. Also, there are many types of insurance available in the market. Different insurance covers different needs. Therefore, let us cover the main types of insurance in hindi.
जैसे अब आपको पता है की इन्शुरन्स या बिमा क्या होता है तो आइये आप को हम बताये इनके कुछ महत्वपूर्ण प्रकारों के बारे में।
Different Types if Insurance in Hindi :
Here we will discuss about all types and meaning of insurance in hindi. This gives a better clarity on the subject. Also, it will help you to choose one which you like.
निचे दिए गए सारे प्रकार इन्शुरन्स के है. बिमा कम्पनिया इन सारे इन्शुरन्स को बेचती है। यह यदि आप को एक ऊतम समझ देगी और आप एक योग्य बिमा ले पाएंगे।
Types :
- Life Insurance in Hindi – लाइफ इन्शुरन्स – इसे जीवन बिमा कहते है।. अगर आप के साथ कोई हादसा हो जाता है तो इस बिमा से आप के परिवार को आर्थिक सहायता मिलती है।. इससे आप का परिवार आप के बिना भी आर्थिक परेशानियों से नहीं गुज़रता।
- Also, Health Insurance in Hindi – हेल्थ इन्शुरन्स – जब आपको कोई बीमारी या आप्घात कारन हस्पताल में भर्ती होना पड़े तब ये बिमा आप का हस्पताल में होने वाले खर्च का भुक्तान करता है।
- Home Insurance in Hindi – होम इन्शुरन्स – याने घर का बिमा।. अगर आप कही बहार है और आप के घर चोरी हो जाती है या घर में आग लग्न या घर गिर जाना इस प्रकार की घाटनए होती है तब ये बिमा आपके नुक्सान की भरपाई करता है।
- Also, Motor Insurance in Hindi – मोटर इन्शुरन्स – दुर्घटना वर्ष अगर आपके गाड़ी या मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो जाता है तब ये बिमा उसे सुधरने के लिए भुगतान करता है।
- Travel Insurance meaning in Hindi – ट्रेवल इन्शुरन्स – जब आप कही घूमने गए हो और आप का सामान चोरी या घूम जाये या कोई डॉक्टर या हस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ जाये तो ये इन्शुरन्स आपको आपके घर से दूर भी आर्थिक मदत करवाता है।
- Also, Crop Insurance – क्रॉप इन्शुरन्स – याने फसल बिमा। किसानो को होने वाले नुक्सान से बचता है।
- Also, Business Liability Insurance in Hindi – बिज़नेस लायबिलिटी इन्शुरन्स – ये आपके कारोबार के लिये लिया हुआ क़र्ज़ या भुगतानों में मदत करता है।
Recommendation :
Therefore, it is very necessary to take an insurance for critical things in your life. Also, this is to safeguard you and your family. Do not hesitate and always be insured. Hence, this covers our topic of Meaning of Insurance in Hindi.